उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में हुआ बवाल, दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर - संभल में जमीन विवाद में पथराव

यूपी के संभल में जमीन विवाद (Land dispute in Sambhal) का निस्तारण करने गए अफसरों के सामने ही दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव (Chaos in front of police ) हो गया. जिसमें एक महिला गंभीर चोटिल हो गई. पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है.

एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में जमकर हुआ पथराव
एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में जमकर हुआ पथराव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 5:20 PM IST

एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में जमकर हुआ पथराव

संभल:जिले के गुन्नौर थाना इलाके के गांव में एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में जमकर बवाल हुआ है. अधिकारियों की मौजूदगी में दो पक्षों ने जमकर मारपीट करते हुए एक दूसरे पर पथराव किया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने बवाल कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ा और 11 लोगों को गिरफ्तार किया. घटना उस वक्त घटी जब भूमि विवाद का निस्तारण करने के लिए एसडीएम और सीओ गांव पहुंचे थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गुन्नौर थाना इलाके के गांव बमनपुरी निवासी जीतपाल सिंह और भारत प्रजापति ने एक ही गाटा संख्या में जमीन का बैनामा कराया है. इसी जमीन पर दोनों पक्षों के बीच कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. यह मामला उच्च अधिकारियों के पास भी पहुंचा था. जिसके बाद डीएम के आदेश पर इस जमीन के निस्तारण के लिए गुन्नौर तहसीलदार बबलू कुमार और एसडीएम रमेश बाबू मंगलवार को गांव पहुंचे थे.

विवाद की आशंका के चलते बहजोई सीओ दीपक तिवारी सहित अन्य थानों की पुलिस भी गांव पहुंची थी. इस बीच हल्का लेखपाल विवादित भूमि का चिन्हांकन करने लगे. तभी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी हो गई. अधिकारियों के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद जमकर मारपीट और पथराव हुआ. हैरानी की बात यह है कि पथराव और मारपीट की घटना के वक्त एसडीएम और सीओ सहित भारी पुलिस बल गांव में मौजूद था.

गांव में दो पक्षों के बीच हुए पथराव में गुड्डो नाम की महिला घायल हो गई. जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. इससे पूर्व पथराव और मारपीट की घटना के चलते गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आनन फानन में पुलिस ने बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ा. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें जीतपाल, श्रीनिवास, अवधेश, रामचंद्र, प्रताप सिंह, मोहरपाल, भारत सिंह, ओमवीर, सरबती शामिल है. वहीं, इस मामले में एसडीएम रमेश बाबू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Watch: महिलाओं और पुरुषों ने खूब बरसाए ईंट और पत्थर, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: रिश्तों का कत्ल: संभल में शख्स ने अपने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details