संभल:जिले के गुन्नौर थाना इलाके के गांव में एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में जमकर बवाल हुआ है. अधिकारियों की मौजूदगी में दो पक्षों ने जमकर मारपीट करते हुए एक दूसरे पर पथराव किया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने बवाल कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ा और 11 लोगों को गिरफ्तार किया. घटना उस वक्त घटी जब भूमि विवाद का निस्तारण करने के लिए एसडीएम और सीओ गांव पहुंचे थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुन्नौर थाना इलाके के गांव बमनपुरी निवासी जीतपाल सिंह और भारत प्रजापति ने एक ही गाटा संख्या में जमीन का बैनामा कराया है. इसी जमीन पर दोनों पक्षों के बीच कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. यह मामला उच्च अधिकारियों के पास भी पहुंचा था. जिसके बाद डीएम के आदेश पर इस जमीन के निस्तारण के लिए गुन्नौर तहसीलदार बबलू कुमार और एसडीएम रमेश बाबू मंगलवार को गांव पहुंचे थे.
विवाद की आशंका के चलते बहजोई सीओ दीपक तिवारी सहित अन्य थानों की पुलिस भी गांव पहुंची थी. इस बीच हल्का लेखपाल विवादित भूमि का चिन्हांकन करने लगे. तभी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी हो गई. अधिकारियों के सामने ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसके बाद जमकर मारपीट और पथराव हुआ. हैरानी की बात यह है कि पथराव और मारपीट की घटना के वक्त एसडीएम और सीओ सहित भारी पुलिस बल गांव में मौजूद था.