उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या - संभल की न्यूज हिंदी में

संभल में खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 10, 2023, 5:19 PM IST

संभल: जिले के जूनावई थाना इलाके के गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पुरानी किसी रंजिश से इनकार किया है. वहीं, पुलिस हत्या का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.

जानकारी के मुताबिक, मामला जूनावई थाना इलाके के गांव लावर का है. यहां रविवार देर रात गांव निवासी 50 वर्षीय किसान कल्याण सिंह अपने खेत पर मक्का की रखवाली को गया था. परिजन भी खेत पर रखवाली कर रहे थे. बताते हैं कि रात करीब 11:30 बजे कल्याण सिंह को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़ पड़े.

सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस खून से लथपथ कल्याण सिंह को आनन फानन लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हालांकि परिजनों ने किसी से पुरानी रंजिश होने से इंकार किया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि किसान को अज्ञात लोगों ने गोली मारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का दावा किया है.

ये भी पढे़ंः सवारियों से भरे टेंपो पर पलटा टैंकर, 8 लोगों की मौत, 7 की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details