संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद से एक युवती की सनसनीखेज हत्या का मामला प्रकाश में आया है. युवती का शव गांव के ही एक खेत में अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. जिससे अशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
पूरा मामला बहजोई थाना इलाके के एक गांव का है. जहां सोमवार की शाम गांव की रहने वाली 26 वर्षीय एक युवती का शव बाजरे के खेत में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा पाया गया. इसके साथ ही युवती का गला भी उसके दुपट्टे से कसा गया था. युवती की शरीर के आधे हिस्से पर कपड़े भी नहीं थे. इससे अशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को बाजरे के खेत में फेंककर आरोपी फरार हो गए. वहीं, मृतक युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने सुबह घर पर चाय पी थी. वह खेत में काम करने चला गया था. घर आने पर उसकी बेटी गायब थी. जिसकी तालश की जा रही थी. यहां शाम को उसे बेटी का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा मिला. युवती के परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की अशंका जताई है. इसके साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.