संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां रजपुरा थाना इलाके के एक गांव में एक युवक और युवती का शव (Girl found dead with lover in Sambhal) पाया गया है. दो लोगों का शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है.
पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के गांव सिंघोला जैतसिंह का है. यहां गांव के जंगल में सोमवार को एक युवक और युवती का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. युवक-युवती का शव मिलने की जानकारी पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शवों की पहचान गांव निवासी महेश कुमार और युवती के रूप में की है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों में पहले से ही जान पहचान थी. दोनों एक दूसरे से पहले से ही प्रेम करते थे. सोमवार की सुबह 8 बजे युवती अपने घर से निकली थी. दोपहर घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. जहां गांव के जंगल में दोनों का शव पाया गया. शव मिलने के बाद युवक और युवती के परिजनों में कोहराम मच गया.