उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नमाज के दौरान सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट, वीडियो वायरल, 10 आरोपी गिरफ्तार - संभल में मारपीट का वीडियो

संभल में नमाज के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

संभल में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट हो गई.
संभल में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट हो गई.

By

Published : Jun 17, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 3:59 PM IST

संभल में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट हो गई.

संभल :रजपुरा में मस्जिद में नमाज के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मस्जिद के बाहर भी कुछ लोगों की लाठियों से पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में 11 नामजद सहित दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला मस्जिद की दुकानों के किराए से जुड़ा बताया जा रहा है.

एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मामला रजपुरा थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद के भीतर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मस्जिद के बाहर सड़क पर भी मारपीट हुई. मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस हरकत में आ गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि जिन दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, उनमें से एक सपा समर्थक हैं, जबकि दूसरा पक्ष भाजपा समर्थक है.

भाजपा समर्थक मस्जिद की दुकानों का किराया कम करने की बात कर रहे थे. सपा समर्थक इसका विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. एसपी ने बताया कि रजपुरा थाने के कांस्टेबल पूरन की तहरीर के आधार पर एक पक्ष के सलमान, असलम, जावेद, नासिर, अनीस के खिलाफ नामजद और 10 - 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. वहीं दूसरे पक्ष के राशिद, इब्राहिम, अंसार, रहीस अहमद, तस्लीम, उबेद उर रहमान के खिलाफ नामजद और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

एसपी ने बताया कि इस मामले में धारा 147, 148, 323, 504, 506 एवं आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत कार्रवाई हुई है. अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एसपी ने बताया कि पूरा मामला मस्जिद में बनी दुकानों के किराया का है. शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात है. मारपीट मस्जिद की दुकानों के किराए को लेकर ही हुई है. इसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है.

यह भी पढ़ें :संभल में फल कारोबारी की हत्या, रेलवे लाइन के किनारे मिला शव

Last Updated : Jun 17, 2023, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details