उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक संचालक की जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या, चुनावी रंजिश में दंबगों ने दिया वारदात को अंजाम - संभल में जहर का इंजेक्शन

संभल में एक मिनी बैंक संचालक की गांव के दबंगों ने चुनावी रंजिश में जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या (Murder By Injection of Poison) कर दी. पुलिस चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 4:16 PM IST

संभल: जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मिनी बैंक के संचालक को जहर का इंजेक्शन देकर हत्या का आरोप लगा है. युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

बहजोई थाना इलाके के गांव फतेहपुर शमसोई निवासी द्विजेंद्र पाठक (29) राजा का मझोला गांव में एक मिनी बैंक के संचालक थे. द्विजेंद्र शुक्रवार की शाम साइकिल से बैंक बंद कर घर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार 4 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें पकड़कर जहर का इंजेक्शन लगा दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. द्विजेंद्र पाठक ने मामले की जानकारी तत्काल अपने परिजनों को दी. आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिएसंभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौत की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. मृतक के भाई ने उमेश चंद्र ने बताया कि प्रधानी चुनाव की रंजिश में उनके भाई की जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या की गई है.

इस पूरे मामले में बहजोई सोओ दीपक तिवारी ने बताया कि एक युवक की मौत की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में मृतक के भाई ने गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- बीमार महिला को अस्पताल ले जा रहे थे एंबुलेंस कर्मी, मौत होने पर सीएचसी के गेट पर शव फेंक हो गए फरार, VIDEO

यह भी पढे़ं- ठंड से पीआरडी जवान की मौत, परिजनों ने शव रखकर सड़क पर लगाया जाम, मांगा मुआवजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details