संभल: जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मिनी बैंक के संचालक को जहर का इंजेक्शन देकर हत्या का आरोप लगा है. युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
बहजोई थाना इलाके के गांव फतेहपुर शमसोई निवासी द्विजेंद्र पाठक (29) राजा का मझोला गांव में एक मिनी बैंक के संचालक थे. द्विजेंद्र शुक्रवार की शाम साइकिल से बैंक बंद कर घर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार 4 बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें पकड़कर जहर का इंजेक्शन लगा दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. द्विजेंद्र पाठक ने मामले की जानकारी तत्काल अपने परिजनों को दी. आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने उन्हें इलाज के लिएसंभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौत की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. मृतक के भाई ने उमेश चंद्र ने बताया कि प्रधानी चुनाव की रंजिश में उनके भाई की जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या की गई है.