उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sambhal News: नई मोटरसाइकिलों से भरा कंटेनर चुराया, पुलिस की चेकिंग में पकड़े गए 6 शातिर

हाथरस जनपद से चोरी एक कंटेनर समेत 41 नई बाइक को संभल पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने 6 शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.

19291123
19291123

By

Published : Aug 17, 2023, 8:17 PM IST

संभल: जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चोरी की वारदात का एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने एक कंटेनर से 75 लाख रुपये की बाइक चोरी का पर्दाफाश कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 6 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संभल गवां रोड कमलपुर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली. कंटेनर में 41 नई बाइकों समेत एसेसीरीज का सामान भरा हुआ था. इन बाइकों की कीमत 75 लाख रुपये है. पुलिस द्वारा चालक से गाड़ी का दस्तावेज मांगने पर वह नहीं दिखा पाया. इसके बाद शक के आधार पर पुलिस ने चालक से कड़ाई से पूछताछ की. चालक ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त को हाथरस जनपद से उक्त कंटेनर को नई बाइक समेत चोरी किया था. इन चोरी की बाइकों को ठिकाने लगाने के लिए संभल ला रहे थे.

एसपी ने बताया कि सभी बाइक ट्रांसपोर्ट होकर मध्य प्रदेश जा रही थी. जिसे राम अवतार द्वारा चोरी किया गया था. उन्होंने बताया कि राम अवतार ने इन गाड़ियों में से 5 गाड़ियों को विभिन्न लोगों को बेच भी दिया था. जिसमें से 4 गाड़ियां पुलिस ने बरामद कर ली है. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राम अवतार, गुड्डू, विजेंद्र, अवधेश, जगदीश और जीतपाल को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि इनमें मुख्य आरोपी राम अवतार शातिर किस्म का अपराधी है. वह वर्ष 2019 में गौतमबुध नगर के सूरजपुर थाने में 25 लाख रुपये की लूट का मुख्य आरोपी रहा है. इसके साथ ही अन्य सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ें- विशेष समुदाय के किशोर ने 10वीं के छात्र की चाकू से गोदकर की हत्या, तिरंगा लगाने को लेकर हुआ था विवाद

यह भी पढ़ें- असद और गुलाम एनकाउंटर की जांच करने के लिए झांसी पहुंची न्यायिक आयोग की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details