उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टा गोवंश को हाईवे पर खड़ा कर जाम लगाने वाले गिरफ्तार, जानें मामला - Gauvansh Jam Highway Sambhal

संभल में छुट्टा पशुओं से ग्रामीण परेशान हो गए. इसके चलते उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचे जैसे तैसे लोगों को जाम से निजात दिलाया.

छुट्टा गोवंश
छुट्टा गोवंश

By

Published : Jan 9, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 10:49 PM IST

संभल:आखिर जिले में छुट्टा गोवंश का दंश झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट ही गया. जी हां गुस्साए ग्रामीणों ने बदायूं मेरठ स्टेट हाइवे पर गोवंश को खड़ा कर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा कर जाम खुलवाया है. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाम लगाने वाले 13 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जुनावई थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे स्थित जुनावई थाना के गांव धनीपुर का मामला है. यहां हाईवे पर अचानक से सोमवार को भारी संख्या में लोग गोवंश लेकर पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया. इसके चलते आने जाने वाले लोगों को खासा दिक्कतों का भी सामने करना पड़ा. गोवंश के कारण हवाई पर लंबी लंबी कतारें लग गई थी. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे तैसे ग्रामीणों को दौड़ाकर जाम से लोगों को मुक्ति दलाई. जुनावई थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि धारा 147, 149, 341 ,332 ,353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें 13 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि छुट्टा गोवंश सड़कों पर खुले घूम रहे है. इसके चलते उन्हें खासा परेशानी हो रही है. आए दिन वह उनके खेतों में चले जाते है और फसलों को बर्बाद कर देते है. कई बार प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया गया. लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई. सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया. इसी के चलते सोमवार को वह छुट्टा पशुओं को लेकर हावई पर पहुंच गए और प्रदर्शन किया.

अमरोहा: हसनपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव करनखाल के सरकारी स्कूल में पशुओं को बंद करने के मामले में सोमवार को 16 ग्रामीणों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें दिनेश, हरिओम, दयाराम, बीरबल, हरकेश, जयप्रकाश, उमेश, हुकम सिंह, रूम सिंह, करन सिंह, चंद्रभान, रोहताश, राजेंद्र, शशि, रोहित, रणवीर शामिल हैं.

Last Updated : Jan 9, 2023, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details