सम्भलः जिले के स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार चरम पर है. दवाई खरीद से लेकर वाहनों के टेंडर व कर्मचारियों के वेतन भत्तों में जमकर कमीशनखोरी जारी है. सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू विनय शर्मा पर भी फर्जी बिल व चालान से सरकारी धन गबन करने का आरोप लगा है.
सम्भलः सीएमओ कार्यालय मे तैनात बाबू ने किया लाखों का गबन - sambhal today news
उत्तर प्रदेश के सम्भल में सीएमओ के कार्यालय में तैनात बाबू पर लाखों रुपये गबन का आरोप लगा है. मामले के सामने आने के बाद सीएमओ ने जांच के बाद रिपोर्ट को कार्रवाई लिए स्वास्थ्य महानिदेशक और परिवार कल्याण को भेज दी है.
बताया जा रहा है कि, आरोपी बापू के खिलाफ कर्मचारियों को दिए जाने वाले भत्तों को अपने खाते मे ट्रांसफ़र करने की शिकायत मिली थी. जिसके पर सीएमओ अमिता सिंह ने एक जांच कमेटी बनाई. जांच कमेटी ने मामलों की गंभीरता से जांच करने पर तत्कालीन बाबू विनय शर्मा के सरकारी धन का गबन करने की पुष्टि की है. जांच टीम ने आरोपी बाबू विनय शर्मा को गबन का दोषी मानते हुए जांच आख्या सीएमओ डॉक्टर अमिता सिंह को सौपी दी है.
सीएमओ अमिता सिंह ने बताया कि, जुलाई 2017 में जब उन्होंने सम्भल जिले का चार्ज लिया, तो बाबू विनय शर्मा ने वित्त अनियमितता करने के साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त रहने की शिकायतें कई लोगों ने की. जिसके बाद उन्होंने टीम गठित कर पूरे मामले की जांच करायी. जांच में आरोप सही पाये गये. जिसके बाद मामले की जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक व परिवार कल्याण को भेज दी गई है.