उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल के बाजारों में दिखा कोरोना का असर, बाजारों की रौनक गायब - बाजार पर कोराना का असर

उत्तर प्रदेश के संभल में कोरोना वायरस का असर देखा जा सकता है. त्योहार के समय बाजारों में रहने वाली रौनक इन दिनों गायब है. लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बना रहे हैं.

etv bharat
बाजारों की रौनक गायब

By

Published : Mar 9, 2020, 2:04 PM IST

संभल:चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण का असर इस बार होली के बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. इस बार बाजार से चाइनीज पिचकारियां, रंग और फैंसी आइटम गायब हो चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से चीन से सप्लाई प्रभावित है. इसका बाजार पर भी असर पड़ा है.

संभल के बाजारों में दिखा कोरोना का असर

हालांकि इस बार की होली फीकी ना हो, इसके लिए भारतीय कंपनियों ने होली के लिए भरपूर उत्पाद बाजार में उतार दिए हैं. हालांकि सप्लाई घटने का असर कीमतों पर देखने को मिल रहा है.

संभल के तहसील मार्ग पर पिछले 40 सालों से अपनी दुकान लगाने वाले संतोष सिंह ने बताया कि इस बार चाइनीज रंग और अन्य सामान नहीं आया है. संतोष के मुताबिक, उन्होंने खुद भी इस बार चाइनीज सामान के लिए ऑर्डर नहीं किया था.

इसे भी पढ़ें:-'आया आया कोरोना होली'... 'बच के रहिया होली में'

इस साल सिर्फ हर्बल देसी रंग और भारतीय कंपनियों के ही उत्पाद बेच रहे हैं. चाइनीज सामान न आने और महंगाई होने से इस बार होली पर सामान की बिक्री अन्य सालों के मुकाबले काफी कम है.
संतोष सिंह, दुकानदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details