संभल: जनपद में चिता जलाने को लेकर विवाद हो गया. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन और पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दूसरी जगह पर चिता जलवाई.
पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के पवासा का है. यहां पर बीमारी के चलते 62 वर्षीय रामरतन बाल्मीकि की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने गांव में ही बने भूमि श्मशान घाट पहुंचे. श्मशान घाट पर पानी भरा होने की वजह से परिजनों ने पड़ोस में ही खाली स्थान पर शव रखकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की. इसी बीच भूमि मालिक मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने चिता जलाने का विरोध किया.