संभल:जिले के चंदौसी में घरों पर लगे विद्युत मीटर अचानक जंप होने से घरेलू कनेक्शन उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. बिजली मीटर के जंप होने से बढ़े हुए बिजली बिल की समस्या से उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. हर महीने बिजली बिल जमा करने के बाद भी अचानक से किसी महीने बहुत अधिक बिल आ जाने की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं.
बिजली के बढ़े बिल आने से उपभोक्ता परेशान - बिजली के बढ़े बिल आने से उपभोक्ता परेशान
संभल जिले के चंदौसी में घरों पर लगे विद्युत मीटर अचानक जंप होने से घरेलू कनेक्शन उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं. बिजली मीटर के जंप होने से बढ़े हुए बिजली बिल की समस्या से उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
![बिजली के बढ़े बिल आने से उपभोक्ता परेशान बिजली के बढ़े बिल आने से उपभोक्ता परेशान.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10790998-thumbnail-3x2-ppppp.jpg)
चंदौसी निवासी चंद्रवती ने बताया कि वह हर महीने बिजली बिल जमा करती हैं, फिर भी उनका तीन महीने का इकट्ठा बढ़ा हुआ बिल आया है. उन्होंने बताया कि उनका फ्री वाला बिजली का कनेक्शन है. वहीं अकील अहमद ने बताया कि उनका हर महीने तीन से चार हजार रुपये बिल आता है. वह अपना पूरा बिजली का बिल जमा करते हैं. अचानक इस महीने उनका बिजली बिल 10,396 रुपये आया है.
उपखंड अधिकारी चंदौसी पुनीत कुमार दुबे ने बताया कि उपभोक्ताओं की अलग-अलग समस्याएं होती हैं. इसी क्रम में उपभोक्ता के बढ़े बिजली बिल के भी अलग-अलग कारण होते हैं. वैसे बिजली बिल ज्यादा आने का एक कारण विद्युत मीटर का अचानक से जंप करना भी होता है, क्योंकि हमारे यहां फ्लैश मीटर, मॉडर्न मीटर और कैपिटल मीटर इस तरह के मीटर लगे हैं. उपभोक्ताओं के घर पर कहीं स्पार्किंग, ओवरलोडिंग होती है या कहीं कोई ऐसी अनियमितता पैदा होती है तो यह मीटर जंप कर जाते हैं. इसकी वजह से भी कभी-कभी उपभोक्ता का बिल ज्यादा आता है.