संभलः महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस के नेता इस बिल को लेकर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया अकाउंट "एक्स" पर पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी की शान में कसीदे पढ़े हैं.
बता दें कि नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर हैं. कांग्रेस ने इसे धोखा करार दिया है तो वहीं अन्य दलों ने भी महिला आरक्षण बिल पर मोदी सरकार को घेरा है. इन सबके बीच कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महिला आरक्षण बिल पर मोदी सरकार की सराहना की है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भारत की भाग्यलक्ष्मियों को सम्मानित करने का ऐतिहासिक फैसला लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को साधुवाद, नई संसद का यह पहला सोपान इस देश के लोकतंत्र की एक नई इबादत लिखने का कार्य करेगा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 19 सितंबर की शाम को यह पोस्ट शेयर की. बता दें कि कांग्रेस ने महिला आरक्षण बिल को धोखा बताया है तो वही उन्हीं के पार्टी के नेता इस बिल को लेकर पीएम मोदी के फैसले की सराहना कर रहे हैं. वैसे आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर कांग्रेस का पक्ष ही सामने रखते हैं लेकिन कई मुद्दों पर उनकी राय पार्टी से अलग भी देखने को मिली है. अगर उन्हें लगता है कि किसी मुद्दे पर उनकी पार्टी दूसरा रुख अपना रही है तो भी वो अपनी बात कहने से नहीं चूकते हैं. यही वजह है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बयानों को लेकर और सोशल मीडिया पर की गई पोस्टों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. बहरहाल महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश हो गया है और अब इसे जल्द ही लागू किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
कांग्रेस पहले ही ला चुकी महिला आरक्षण बिल: इकबाल महमूद
महिला आरक्षण बिल को लेकर संभल के सपा विधायक इक़बाल महमूद ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि खोदा पहाड़, निकली चुहिया. मोदी जी के पास जनता को देने के लिए सिर्फ झुनझुना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पहले ही राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो चुका है लेकिन मोदी जी इसका श्रेय खुद लेना चाहते हैं.
संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने महिला आरक्षण बिल पर कहा कि नई पार्लियामेंट बनी है. मोदी जी ने एजेंडा बताया नहीं और सस्पेंस बनाए रखा. देश की जनता कुछ मिलने का इंतजार कर रही थी लेकिन मोदी जी ने जब जब इस तरह का समय आया है तब तब उन्होंने लोगों को अपने संबोधन से परेशान ही किया है. नोटबंदी हो या जीएसटी सभी मामले में मोदी जी ने जनता को परेशान ही किया है. कैबिनेट की बैठक बुलाई गई जनता सोच रही थी कि नई कैबिनेट में उनके लिए कुछ मिलेगा लेकिन यहां तो खोदा पहाड़ निकली चुहिया.
विधायक इकबाल महमूद ने महिला आरक्षण बिल को खोदा पहाड़ निकली चुहिया करार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पहले ही राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो चुका था. गठबंधन सरकार के चलते उस समय यह बिल लोकसभा में पास नहीं हुआ था .
वर्ष 2014 से बीजेपी पूर्ण बहुमत में है मगर सरकार ने इसमें नई-नई शर्तें लागू कर दी हैं ऐसे में यह बिल लागू होने में अभी 8 से 10 साल लग जाएंगे. इक़बाल महमूद ने कहा कि देश की आधी आबादी को खुश करने के लिए मोदी जी ने इस बिल को पेश किया है लेकिन इस बिल में ओबीसी और मुसलमान को दूर रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः सनातन धर्म पर तमिलनाडु सीएम के बेटे की टिप्पणी से उबाल, आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- हो सख्त कार्रवाई
ये भी पढ़ेंः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, बोले-भारत के टुकड़े करने की बात करने वाला कांग्रेस में बड़ा नेता