संभल:जनपद में पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव चल रहा है. महोत्सव के दूसरे दिन कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 19 फरवरी को कल्कि मंदिर के शिलान्यास की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देशभर के साधु संतों को आमंत्रित किया जाएगा.
गौरतलब है कि संभल जिले के ऐचौड़ा कंबोह गांव में हर साल कल्कि महोत्सव का आयोजन किया जाता है. 5 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में देश भर के तमाम साधु संत और राजनीतिक दल से जुड़े नेता शिरकत करते हैं. कांग्रेस नेता और कल्कि पीठाधीश्वर के नाम से विख्यात आचार्य प्रमोद कृष्णम इस महोत्सव का आयोजन करते हैं. इस साल कल्कि धाम परिसर में बड़ा वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया है. विशाल मंच और बड़े स्क्रीन पर कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है. देश के कोने-कोने से सैकड़ों साधु-संत कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. संतों के लिए अलग से कुटिया बनवाई गई है.
वहीं, स्थानीय लोग भी भक्ति पूर्ण माहौल में मदमस्त हैं. कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार रात आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा. इसके ठीक 1 महीने बाद 19 फरवरी को कल्कि मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत इस समय विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है. 18 साल पहले उन्होंने जो संकल्प लिया था, वह अब 19 फरवरी 2024 को पूरा हो जाएगा. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कल्कि मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में देश भर के साधु संतों को आमंत्रित किया जाएगा.