उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पार्किंग शुल्क की पर्ची कटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट - कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गंगातट राजघाट

संभल जिले में कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गंगातट राजघाट पर पार्किंग शुल्क की पर्ची कटाने को लेकर श्रद्धालुओं व ठेकेदारों के बीच कहासुनी हो गई और विवाद बढ़ गया. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. घायलों का आरोप है कि दबंगों ने श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट की. इसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की.

पार्किंग शुल्क की पर्ची कटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट
पार्किंग शुल्क की पर्ची कटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Feb 27, 2021, 11:04 PM IST

संभल: कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गंगातट राजघाट पर पार्किंग शुल्क की पर्ची कटाने को लेकर श्रद्धालुओं व ठेकेदारों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद विवाद बढ़ गया और जमकर लाठी-डंडे चले. घायलों का आरोप है कि दबंगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. इसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गुन्नौर में उपचार के लिए भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें :युवक-युवती का मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव भुसाया निवासी प्रदीप अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ गंगातट राजघाट पर गंगा स्नान के लिए आया था. यहां वाहन की पार्किंग शुल्क की पर्ची कटाने को लेकर विवाद हो गया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कहासुनी के बाद ठेकेदार के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इसमें महिलाओं सहित छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मारपीट का वीडियो वहां मौजूद किसी श्रद्धालु ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, घायलों ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि गंगातट पर गंगा स्नान करने आने वाले वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूला जाता है. इसे लेकर विवाद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details