संभल :जनपद के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव गंगावास में एक दर्दनाक घटना घट गई. झोपड़ी में आग लगने से एक 9 माह के बच्चे की जलकर मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी जब खेत पर बने झोपड़ी में दो बहनें आपस में खेल रही थीं. खेल-खेल में बच्चियों से झोपड़ी में आग लग गई. उस वक्त इन बच्चियों के साथ इनका 9 माह का भाई भी था. घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव गंगावास में कल्याण अपनी पत्नी व पिता के साथ गेहूं काट रहा था. खेत पर ही कल्याण ने बैठने के लिए झोपड़ी बना रखी थी. झोपड़ी में कल्याण की दो छोटी-छोटी बेटियां रेनू व नन्ही के साथ 9 माह का बेटा राघव सो रहा था. कल्याण किसी आवश्यक काम से घर चला गया था. दोनों बेटियां झोपड़ी में ही खेल रही थीं कि कहीं से उनके हाथ माचिस लग गई. खेल-खेल में बच्चियों ने माचिस की तीली जला दी, जिससे झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ी में आग लगते ही दोनों बच्चियां चीख-पुकार करने लगीं. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर कल्याण के पिता व पत्नी झोपड़ी की तरफ भागे. जब तक वह झोपड़ी पर पहुंचे, तब तक झोपड़ी जलकर झोपड़ी में सो रहे राघव के ऊपर गिर गई, जिससे राघव बुरी तरह से झुलस गया.
इसे भी पढे़ं- यूपी STF रोकेगी जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी
आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी मौके पर दोड़े. सभी ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और राघव को झोपड़ी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक राघव की मौत हो चुकी थी. राघव की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया. राघव कल्याण के 3 बच्चों में अकेला बेटा था. इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है.