संभलःचंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफलता पूर्वक लैंडिंग होने से पूरे देश में जश्न का माहौल है. वहीं, अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने चंद्रयान-3 की सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और वैज्ञानिकों को मुबारकबाद दी है.
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत ने चांद की तरफ अपना सपना पूरा किया है. इस अद्भुत सफलता के लिए वह देश के पीएम नरेंद्र मोदी सहित वैज्ञानिकों और सभी देशवासियों को मुबारकबाद देते हैं. उन्होंने कहा कि वह चंद्रयान-3 की लैंडिंग के लिए दुआ किए थे. अब जाकर मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद का सपना पूरा हुआ है. सांसद ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम का यह ख्वाब था. चंद्रयान-3 की लैंडिंग से हिंदुस्तान का सिर ऊंचा हुआ है. आज वह एपीजे अब्दुल कलाम की रूह को भी मुबारकबाद देते हैं. उनके इस मिशन को भारत के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया. इस मिशन में शामिल वह सभी वैज्ञानिकों को मुबारकबाद देते हैं.
सपा सांसद ने कहा कि भारत ने चांद पर ऊंची छलांग लगाई है. इसरो के वैज्ञानिकों ने भारत का नाम देश और दुनिया में रोशन किया है. इसलिए इस मिशन मून की सफलता का सारा श्रेय ISRO के वैज्ञानिकों को जाता है. मुल्क के अंदर जो नफरत की अफरा-तफरी फैली हुई है, वह चाहते हैं कि कि देश में नफरत की बजाय मोहब्बत कायम हो और देश की तरक्की हो. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद भारत दुनिया का चौथा देश ऐसा करने वाला बन गया है.