उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकान की छत पर चढ़ा सांड, नशे का इंजेक्शन देकर अग्निशमन विभाग ने पाया काबू - छत पर चढ़ा सांड

यूपी में वैसे तो छुट्टा घूम रहे गोवंश सड़कों पर अक्सर दिख जाते हैं, मगर संभल में एक सांड ने अग्निशमन विभाग के अफसरों समेत लोगों की नाक में दम कर दिया.

bull climbed on the roof of the house in Sambhal
bull climbed on the roof of the house in Sambhal

By

Published : Mar 25, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 1:30 PM IST

संभल में मकान की छत पर चढ़ा सांड

संभल :यूपी के संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके में शनिवार को एक सांड मकान की छत पर चढ़ गया. सांड को उतारने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पशु चिकित्सा विभाग एवं अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. घंटों की मशक्कत के बाद नशे का इंजेक्शन देकर सांड को सकुशल उतारा गया.

मकान की छत पर सांड के चढ़ने का पूरा मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के मोलागढ़ गांव का है. शनिवार को एक मकान की छत पर सांड चढ़ गया और इधर उधर कूदने लगा. सांड के मकान की छत पर चढ़ने से मौके पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. ग्रामीणों ने सांड को उतारने की कोशिश की लेकिन वह काबू में नहीं आया. दौसी के मौलागढ़ गांव में मकान की छत पर चढ़े सांड को लेकर ग्रामीणों में इस बात का डर था कि कहीं वह हमला न कर दे. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही पुलिस पशु चिकित्सा विभाग एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची. काफी देर तक सांड के साथ पशु एवं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के बीच जद्दोजहद चलती रही.

अंत में सांड को काबू में करने के लिए उसे नशे का इंजेक्शन दिया गया. बाद में ग्रामीणों की मदद से रस्सियों के सहारे छत उतारा गया . पशु चिकित्सा विभाग के मुन्ना लाल ने बताया कि मकान की छत पर चढ़े सांड को काबू में करने के लिए नशे का इंजेक्शन देना जरूरी था. आपको बता दें संभल जिले में काफी तादाद में आवारा सांड सड़कों पर दिखाई देते हैं. इस कारण आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं . चंसांड को छत से उतारने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें : दिव्यांग युवक ने की सांड की सवारी, गले में पोस्टर डालकर बोला- मैं यहीं से कूद जाऊंगा

Last Updated : Mar 25, 2023, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details