संभलः बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने जिले के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर गांव में बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने 11 बूथों की बैठक की और सभी बूथों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने पूरे उत्तर प्रदेश में सेक्टर बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया है, इसलिए सेक्टर स्तर की बैठक हो रही हैं.
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान निकाय चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी पार्टी का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि बसपा 2007 के फार्मूले पर चुनाव लड़ेगी. बसपा का किसी से गठबंधन नहीं होगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा की पूरी तैयारी है. वहीं, निकाय चुनाव में बसपा एक मजबूत पार्टी के रूप में उभर कर सामने आएगी. उन्होंने कहा कि बैठक में मंडल के पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, संभावित चेयरमैन प्रत्याशी शामिल रहे. पूरी कमेटी मजबूत है. निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बहुत बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आएगी.
निकाय चुनाव में बीजेपी द्वारा मुस्लिमों को टिकट देने की तैयारी को लेकर कहा कि यह कोई नई चीज नहीं है. मुस्लिम क्या इस देश में नहीं रहते हैं? क्या यहां उसका हक नहीं है? अगर भाजपा कर रही है, तो यह कोई नई बात नहीं है. यह भारत देश विभिन्न धर्मों का देश है. इस देश में जिसको भी राजनीति करनी है. सर्वधर्म समाज को भागीदारी देनी ही चाहिए. बहुजन समाज पार्टी गांव चलो अभियान के तहत बूथ स्तर पर और सेक्टर स्तर पर बैठक कर रही है. बसपा की बहुत जबरदस्त तैयारी है.