संभल:शुक्रवार देर रात चंदौसी के विकास नगर मोहल्ले में दो भाई एक दुकानदार के घर पहुंचें. रुपयों को लेकर इनके बीच कहासुनी हुई और दोनों भाइयों ने वहीं दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
संभल की तहसील चंदौसी के विकास नगर में दुकानदार अभिषेक अग्रवाल की कन्फेक्शनरी की दुकान है. उसके घर के सामने ही नवीन भारती और उसके भाई प्रवीण भारती रहते हैं. बताया जा रहा है कि अभिषेक अग्रवाल ने नवीन और प्रवीण से ब्याज पर कुछ रुपए उधार ले रखे थे. इन रुपयों को लेकर दोनों भाइयों का उसके साथ बीच विवाद चल रहा था.
शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे आरोपी नवीन भारती ने अभिषेक अग्रवाल उर्फ अमित लाला को आवाज देकर घर के बाहर बुलाया. अभिषेक अग्रवाल घर से बाहर आया तो दोनों भाइयों ने उसे पकड़ लिया. कहासुनी में बात बढ़ती गयी और तीन बार फायरिंग हुई. एक गोली अभिषेक के सिर में लगी, जबकि दूसरी उसके सीने में घुस गयी. इसके अलावा दोनों भाइयों ने हवाई फायर भी किया. गोलियां लगते ही दुकानदार अभिषेक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा.