उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुपयों के विवाद में दुकानदार की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार - up news in hindi

संभल में दो भाइयों ने पहले दुकानदार को उसके घर से बाहर बुलाया, फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि रुपयों के विवाद के कारण दुकानदार की हत्या की गयी.

संभल के चंदौसी में दुकानदार की हत्या
संभल के चंदौसी में दुकानदार की हत्या

By

Published : Jul 24, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 1:57 PM IST

संभल:शुक्रवार देर रात चंदौसी के विकास नगर मोहल्ले में दो भाई एक दुकानदार के घर पहुंचें. रुपयों को लेकर इनके बीच कहासुनी हुई और दोनों भाइयों ने वहीं दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.

संभल की तहसील चंदौसी के विकास नगर में दुकानदार अभिषेक अग्रवाल की कन्फेक्शनरी की दुकान है. उसके घर के सामने ही नवीन भारती और उसके भाई प्रवीण भारती रहते हैं. बताया जा रहा है कि अभिषेक अग्रवाल ने नवीन और प्रवीण से ब्याज पर कुछ रुपए उधार ले रखे थे. इन रुपयों को लेकर दोनों भाइयों का उसके साथ बीच विवाद चल रहा था.

शुक्रवार की रात लगभग 11:30 बजे आरोपी नवीन भारती ने अभिषेक अग्रवाल उर्फ अमित लाला को आवाज देकर घर के बाहर बुलाया. अभिषेक अग्रवाल घर से बाहर आया तो दोनों भाइयों ने उसे पकड़ लिया. कहासुनी में बात बढ़ती गयी और तीन बार फायरिंग हुई. एक गोली अभिषेक के सिर में लगी, जबकि दूसरी उसके सीने में घुस गयी. इसके अलावा दोनों भाइयों ने हवाई फायर भी किया. गोलियां लगते ही दुकानदार अभिषेक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा.

गोलियों की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए. किसी स्थानीय शख्स ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. सीओ गोपाल सिंह और इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए. उन्होंने अपनी गाड़ी से दुकानदार अभिषेक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात स्थल पर एसपी संभल भी तुरंत पहुंचे. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गयी लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली.

ये भी पढ़ें- भर्ती प्रक्रिया को कलंकित करने वालों से हमारी एजेंसी सतर्क, हमने जेलें भी खाली करवाई हैंः योगी

पुलिस सूत्रों के अनुसार अभिषेक अग्रवाल ने दोनों भाइयों से 50 हजार रुपये ब्याज पर उधार लिए थे. तीन दिन पहले उसको रुपये वापस करने थे. नवीन और प्रवीण को जब रुपये वापस नहीं मिल तो वो अपना आपा खो बैठे और उन्होंने दुकानदार को उसके घर के सामने ही मौत के घाट उतार दिया.

Last Updated : Jul 24, 2021, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details