उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भाई ने बहन का गला दबाकर मार डाला - संभल में छाया की हत्या

संभल में एक भाई न अपनी बहन को प्रेमी के साथ घर में आपत्तिजनक हालत में देखकर क्रोधित हो गया. भाई ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा

By

Published : Jan 6, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 4:40 PM IST

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया

संभलःजनपद में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक भाई ने अपनी बहन को प्रेमी के साथ घर में आपत्तिजनक हालत में देखकर उसकी गला दबाकर हत्या (Strangulation) कर दी. वहीं, प्रेमी युवक मौके से फरार हो गया. मृतक युवती के पिता ने अपने बेटे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा (SP Chakresh Mishra) ने बताया कि रजपुरा थाना क्षेत्र (Rajpura police station area) के एक गांव निवासी युवती का प्रेम प्रसंग बुलंदशहर के राजकुमार के साथ चल रहा था. गुरुवार की रात्रि युवती का पिता खेत की रखवाली के लिए गया हुआ था. जबकि उसका भाई नितिन घर पर दूसरे कमरे में सो रहा था. इसी दौरान राजकुमार युवती से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया. इस बीच आहट पाकर युवती के भाई नितिन बहन के कमरे में पहुंच गया. जहां बहन को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर उसने अपना आपा खो बैठा. उसने बहन के प्रेमी राजकुमार को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह मौका पाकर फरार हो गया. इसके बाद युवती के भाई ने अपनी बहन के साथ मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार शुक्रवार की सुबह जब मृतका का पिता वापस घर लौटा तो उसने बेटी को मृत अवस्था में देखा. जबकि बेटा नितिन घर से गायब था. मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में पीड़ित पिता ने बेटे नितिन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा (SP Chakresh Mishra) ने में बताया कि गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी है. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर रही है. मृतका अपने मित्र के साथ रात्रि में घर पर मौजूद थी. बहन को उसके मित्र के साथ देख कर आरोपी नितिन अपना आपा खो बैठा और बहन की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- नाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी

Last Updated : Jan 6, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details