उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पिटाई से मौत - sambhal news

संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की युवती के परिजनों ने पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

Etv Bharat
रोते-बिलखते मृतक के परिजन.

By

Published : Sep 30, 2020, 9:27 PM IST

संभल: असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को युवती के परिजनों से पकड़ लिया. युवती के परिजनों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

दरअसल, असमोली थाना क्षेत्र के मनौटा गांव निवासी एक युवक का पड़ोस के निकट ही रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मंगलवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था. इस दौरान युवती के परिजनों ने घर में घुसने के बाद युवक को पकड़ लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई की.

सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. युवती के परिजनों ने ग्रामीणों के सामने युवक के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा. पिटाई के दौरान ग्रामीणों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाया, लेकिन युवक को छुड़ाने कोई नहीं आया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने युवक से 10 लाख रुपये हड़प लिए हैं, जिसे वापस न देने की साजिश के तहत आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. सीओ अरुण सिंह ने बताया कि अभी मृतक के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है, लेकिन पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details