उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सम्भल: आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करते चार लोग गिरफ्तार - Sambhal news

यूपी के सम्भल में बड़े स्तर पर हो रही आईपीएल सट्टेबाजी का खुलासा हुआ है. नखासा पुलिस ने चार सटोरियों को नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.

Sambhal news
Sambhal news

By

Published : Sep 29, 2020, 10:22 PM IST

सम्भल: जिले में आइपीएल में ऑनलाइन सट्टे का खेल खेलने वाले आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए. सोमवार को छापेमारी कर नखासा पुलिस ने मोहल्ला हौज खां भद्दे सराय से चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकदी व टीवी रिमोट के साथ कई अन्य उपकरण बरामद हुए है.

बड़े स्तर पर हो रहा सट्टे का खेल

जिले की कोतवाली सम्भल, नखासा, हयातनगर, चन्दौसी, कुढ़फत्तेगढ़, गुन्नौर, रजपुरा, असमोली क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम आईपीएल सत्ता खेला जा रहा है. कई स्थानों पर पुलिस की नाक के नीचे यह खेल चल रहा है. इस खेल में ऐसा नहीं है कि जुए के शौकीन ही शामिल हों. इस सट्टेबाजी में डॉक्टर, परचून दुकानदार, अध्यापक भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

चार आरोपी मौके से गिरफ्तार

नखासा थाना इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह को सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला हौज भद्दे खां सराय में नसीम अख्तर के घर पर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने की तैयारी चल रही है. सूचना के बाद इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देखकर सभी सटोरिये भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर चारों लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर धर्मपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में नाजिम, आकिब, शाकिब, नसीम अख्तर को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 11 हजार 400 रुपये, 11 मोबाइल, एक टीवी, एक रिमोट, एक सेटअप बॉक्स और तीन रजिस्टर बरामद हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details