उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, बीजेपी चुनाव को लेकर तैयार: सांसद संघमित्रा मौर्य - BJP MP Sanghamitra Maurya

शुक्रवार को संभल में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य (BJP MP Sanghamitra Maurya) ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. बीजेपी चुनाव को लेकर तैयार है. अयोध्या में रामलला 22 जनवरी को बिराजेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 6:54 PM IST

संभल में बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य

संभल: बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य (BJP MP Sanghamitra Maurya) शुक्रवार को संभल पहुंची. यहां उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. अब वह घड़ी आ गई है और 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला बिराजेंगे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष राम मंदिर को लेकर हमेशा भाजपा पर तंज कसता था, लेकिन अब विपक्ष पर चुनाव लड़ने को कोई मुद्दा नहीं बचा है.

बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि भाजपा हर समय चुनाव को लेकर तैयार है. संभल जिले के बबराला में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचीं बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि बीजेपी चुनाव को लेकर हर समय तैयार रहती है. आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी कार्यकर्ता हैं और भाजपा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं. पिता-पुत्री के बीच पार्टी संबंधी सवालों पर बीजेपी सांसद ने विराम देने की अपील करते हुए खुद को बीजेपी के साथ बताया.

उन्होंने कहा कि वह हमेशा से भाजपा के साथ हैं. वहीं राममंदिर को लेकर बीजेपी सांसद बालीं कि लोगों को लंबे समय से राम मंदिर का इंतजार था. मगर अब वह घड़ी आ गई है और 22 जनवरी को भगवान राम आएंगे. बीजेपी सांसद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष कहता था कि तारीख नहीं बताएंगे. लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने तारीख बता दी. जगह भी बता दी और प्राणप्रतिष्ठा का दिन भी निश्चित हो गया है.

ऐसे में अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. विपक्ष पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो गया है. आपको बता दें कि बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. उनके पिता समाजवादी पार्टी में रहते हुए लगातार सनातन धर्म पर बयान बाजी कर रहे हैं. कभी राम चरित्र मानस को लेकर, तो कभी सनातन धर्म को लेकर अनाप-शनाप बयान बाजी कर वह सुर्खियों में रहते हैं.
ये भी पढ़ें- 21 साल पुराने मामले में बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह को दो साल कैद की सजा, विधायकी पर खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details