उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में कहीं मंदी नहीं, निरन्तर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा देश: संघ मित्रा मौर्य - देश में कही मंदी नहीं

यूपी के बदायूं लोकसभा की भाजपा सांसद संघ मित्रा मौर्य गुरुवार को संभल पहुंची. कार्यक्रम के दौरान उन्होने जिले के कई विधानसभाओं का दौरा किया. सभा में मंदी पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि देशभर में कही मंदी नहीं है.

भाजपा सांसद संघ मित्रा मौर्य.

By

Published : Oct 4, 2019, 2:19 PM IST

संभल: बदायूं लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद संघ मित्रा मौर्य संभल के गुन्नौर विधान सभा पहुंची. सभा में मंदी पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि देशभर मे कही भी मंदी नहीं है और मोदी सरकार निरन्तर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रही है. देश मे ऑटो/वाहन खरीदारों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.

निरन्तर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा देश.
भाजपा सांसद संघ मित्रा मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशानाभाजपा की तेज तर्रार सांसद संघ मित्रा मौर्य ने मंदी पर बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास वर्तमान समय में कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए विपक्ष मंदी के नाम पर जनता को गुमराह कर रहा है. देश भर में वाहन खरीदारों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है. वहीं जब 31 मार्च 2019 तक देश भर की करीब 6 लाख फैक्ट्री बंद होने और उससे लाखो लोगों के बेरोजगार होने के सवाल किया गया. तो सांसद ने बड़ा ही हास्यापद जबाब देते हुए कहा कि बंद हुई फैक्ट्रियों और कम्पनियों में लोगों से काम तो कराया जाता था. लेकिन वहां काम करने वाले लोगों को सैलेरी नही दी जाती थी. जिसकी वजह से सरकार ने उन्हें बंद करा दिया.

इसे भी पढ़ें-संभल: रहस्यमयी बीमारी से 4 की मौत, पूरे गांव में फैली 'महामारी'

वहीं शाहजहांपुर रेप कांड पर सांसद ने कहा कि वह सत्य के साथ हैं और वह भी एक महिला हैं इसलिए किसी भी बच्ची या महिला के साथ हो रहे अन्याय अथवा उत्पीड़न का विरोध करती हैं. बदायूं सांसद ने संभल जिले के गुन्नौर, बबराला, राजपुरा, धनारी आदि इलाकों में जनसम्पर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया और जनता की समस्याओं को भी सुना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details