संभल: बदायूं लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद संघ मित्रा मौर्य संभल के गुन्नौर विधान सभा पहुंची. सभा में मंदी पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि देशभर मे कही भी मंदी नहीं है और मोदी सरकार निरन्तर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रही है. देश मे ऑटो/वाहन खरीदारों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.
देश में कहीं मंदी नहीं, निरन्तर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा देश: संघ मित्रा मौर्य - देश में कही मंदी नहीं
यूपी के बदायूं लोकसभा की भाजपा सांसद संघ मित्रा मौर्य गुरुवार को संभल पहुंची. कार्यक्रम के दौरान उन्होने जिले के कई विधानसभाओं का दौरा किया. सभा में मंदी पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि देशभर में कही मंदी नहीं है.
![देश में कहीं मंदी नहीं, निरन्तर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा देश: संघ मित्रा मौर्य](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4641212-thumbnail-3x2-sambhal.jpg)
भाजपा सांसद संघ मित्रा मौर्य.
निरन्तर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा देश.
इसे भी पढ़ें-संभल: रहस्यमयी बीमारी से 4 की मौत, पूरे गांव में फैली 'महामारी'
वहीं शाहजहांपुर रेप कांड पर सांसद ने कहा कि वह सत्य के साथ हैं और वह भी एक महिला हैं इसलिए किसी भी बच्ची या महिला के साथ हो रहे अन्याय अथवा उत्पीड़न का विरोध करती हैं. बदायूं सांसद ने संभल जिले के गुन्नौर, बबराला, राजपुरा, धनारी आदि इलाकों में जनसम्पर्क कर मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया और जनता की समस्याओं को भी सुना.