सम्भल: जिले की सदर कोतवाली में नकली शराब के कारोबार के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है. इसमें पुलिस ने भाजपा के नगर मंत्री सत्यप्रकाश उर्फ सत्य को भी गिरफ्तार किया है. सोमवार को शहजादी सराय निवासी नगर मंत्री सत्य प्रकाश उर्फ सत्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
एसपी ने किया था खुलासा
28 अगस्त को कोतवाली पुलिस ने एक परिसर से 45 कैन में भरी 2250 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद की थी. इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये के आसपास बताई गई थी. एसपी ने नकली शराब के धंधे का पर्दाफाश करने के साथ बताया था कि मौके से पांच किलो यूरिया, 50 खाली पव्वे, 20 शराब से भरे पव्वे, कुछ स्टिकर, खाली ढक्कन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए थे. इसके साथ ही पुलिस ने दो कारें भी कब्जे में ली थीं. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ दो अज्ञात को फरार बताया था. इसके बाद नकली शराब बनाने के मामले में सोमवार को नगर मंत्री की गिरफ्तारी की गई.
अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में है भाजपा नेता की कैंटीन
नकली शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार किए गए भाजपा के नगर मंत्री सत्यप्रकाश उर्फ सत्य की कैंटीन अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में है. अपने पिता के साथ वह इस कैंटीन का संचालन करते हैं. चर्चा है कि 28 अगस्त की कार्रवाई में मौके पर मिलीं दो गाड़ियों का ताल्लुक भी नगर मंत्री से है. संभल के भाजपा जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खगड़वंशी ने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला अब आया है. उच्च नेतृत्व को अवगत कराके कार्रवाई की जाएगी. इसकी जानकारी संभल नगर अध्यक्ष से भी लेंगे. वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने कहा कि नगर मंत्री के जेल जाने वाले प्रकरण में शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराकर इस मामले की जांच होगी. उसके बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी.
सम्भल: नकली शराब कारोबार के आरोप में भाजपा नगर मंत्री सत्यप्रकाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले की सदर कोतवाली में नकली शराब कारोबार के आरोप में पुलिस ने भाजपा के नगर मंत्री सत्यप्रकाश उर्फ सत्य को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने भाजपा नगर मंत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भाजपा नगर मंत्री गिरफ्तार
नकली शराब बनाने के मामले में सत्यप्रकाश उर्फ सत्य का नाम विवेचना में सामने आया है. इसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक, संभल कोतवाली