उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता गणेश शर्मा बोले, निकाय चुनाव 2023 में सपा सांसद डॉ. बर्क के गृह नगर में खिलेगा कमल - UP civic elections 2023

संभल में यूपी निकाय चुनाव को लेकर डोर टू डोर कैंपेन कर रहे भाजपा प्रत्याशी के पति गणेश शर्मा ने दावा किया है कि डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के गृह क्षेत्र में भाजपा को प्रचंड जीत मिलेगी. जिले में आगामी 4 मई को पहले चरण के मतदान होंगे तो वहीं 13 मई को परिणाम आएगा.

भाजपा नेता गणेश शर्मा
भाजपा नेता गणेश शर्मा

By

Published : Apr 26, 2023, 9:25 PM IST

संभल: यूपी निकाय चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में कूदकर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, तो वहीं सपा का गढ़ कहे जाने वाले संभल में भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव में कमल खिलने का दावा किया है. सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के गृह क्षेत्र में भाजपा को प्रचंड जीत मिलने का दावा किया जा रहा है.

निकाय चुनाव में सभी राजनीतिक दल जी तोड़ मेहनत में जुटे हुए हैं. सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. संभल नगर पालिका अध्यक्ष पद से बीजेपी की उम्मीदवार पारुल शर्मा के पति गणेश शर्मा अपनी पत्नी के लिए जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि संभल में कमल खिलेगा. बुधवार को डोर टू डोर कैंपेन में निकले भाजपा प्रत्याशी पति गणेश शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार है. आम लोगों का भाजपा के प्रति विश्वास है और ऐसे में जिस तरह से उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा को संभल से ऐतिहासिक जीत मिलेगी. संभल को हमेशा से ही समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है.

क्योंकि, संभल विधानसभा सीट से 6 बार से लगातार इकबाल महमूद समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल करते रहे हैं. तो वही संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के ही शफीकुर्रहमान बर्क वर्तमान में सांसद हैं. अब देखना यह होगा समाजवादी पार्टी के गढ़ में क्या इस बार कमल खिलेगा. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल, सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. संभल जिले में आगामी 4 मई को पहले चरण के मतदान होंगे तो वही 13 मई को परिणाम आएगा.

यह भी पढ़ें: सहकारिता मंत्री बोले- बसपा सरकार में 350, सपा में 700 दंगे हुए, पर भाजपा शासन में एक भी नहीं हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details