उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे रोडवेज बस पलटने से 6 सवारी घायल, चपेट में आकर बाइक सवार की मौत - संभल हादसे में बाइक सवार की मौत

संभल जिले में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में रोडवेज की बस सड़क किनारे पलट गई. वहीं, बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

bus overturned in sambhal
bus overturned in sambhal

By

Published : Apr 24, 2023, 10:07 PM IST

संभल: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बाइक को बचाने की कोशिश में डंपर से टकराकर रोडवेज बस पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई और रोडवेज बस में सवार 6 यात्री घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल भेजा. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. हादसे के समय बस में 30 से अधिक सवारियां थी.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को मुरादाबाद की ओर से आ रही सवारियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस के आगे बहजोई थाना इलाके के भरतरा चुंगी के पास अचानक बाइक आ गई. बीच बाइक को बचाने के प्रयास में रोडवेज बस डंपर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई. जबकि बस की टक्कर से बाइक सवार मौत हो गई. वहीं, बस पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बस में सवार यात्रियों के शोर मचाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके की ओर दौड़े. इसी दौरान किसी ने बहजोई थाना पुलिस को सूचना दे दी.

सूचना मिलते ही थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई. एसडीएम चंदौसी रामकेश धामा और पुलिस क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. हादसे में घायलों को उपचार के लिए आनन-फानन में बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हादसे का शिकार बाइक सवार युवक की मौत की खबर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए.

क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हुई है. वहीं, बस में सवार 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हादसे के वक्त बस में 30 यात्री बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-गिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा की मौत, दो भतीजियां घायल


ABOUT THE AUTHOR

...view details