संभल: जिले में वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार मौसी भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा कार का टायर फटने से आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत के दौरान हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक हादसा नखासा थाना क्षेत्र में हुआ. यहां गुरुवार को हसनपुर मार्ग स्थित ग्राम मिर्जापुर एवं फतेहपुर देव के बीच हुए हादसे में मौसी शांति देवी (65) एवं भांजे जोगेंद्र (35) की मौत हो गई. दोनों बाइक पर सवार होकर वुरावली गांव में रिश्तेदारी में दावत में शामिल होकर अपने गांव मांडली समसपुर लौट रहे थे.
रास्ते में एक कार का टायर अचानक फटने से उसने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. यह जानकारी लगते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस बीच कार चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा.