सुरक्षा गार्ड ने की किसान से अभद्रता. संभलःजिले में विद्युत अधिशासी अभियंता से मिलने पहुंचे किसानों से बिजली विभाग में तैनात सुरक्षा गार्ड के अभद्रता करने और उन पर बंदूक तानने का आरोप लगा है. जिससे आक्रोशित किसानों ने बिजली विभाग में जमकर बवाल काटा. आरोपी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसान बिजली घर में धरने पर बैठ गए. इस दौरान किसानों ने आरोपी सुरक्षा गार्ड पर कार्रवाई न होने तक धरने से नहीं उठने का ऐलान कर दिया. वहीं, घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में किसानों ने मंगलवार को बिजली विभाग का विरोध किया. बिजली विभाग के सुरक्षा गार्ड की मनमानी को लेकर किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. राजपाल सिंह यादव ने बताया कि किसान संगठन से जुड़े ग्राम हरिपुर निवासी नरेश कुमार बिजली समस्या को लेकर बिजली घर पहुंचे थे.
लेकिन, यहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने उनके साथ अभद्रता की. आरोप है कि बिजली समस्या की मांग को लेकर पहुंचे किसान नरेश कुमार के ऊपर सुरक्षा गार्ड ने बंदूक तान दी, जो कि सरासर गलत है. उन्होंने बताया कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राजपाल सिंह यादव ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता और आरोपी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती. तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
गौरतलब है कि किसानों के धरने के बाद बिजली घर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े रहे. सूचना पर एसडीओ देहात भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा. बिजली की जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करने का प्रयास करेंगे. वहीं, आरोपी सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई का भी भरोसा दिलाए जाने के बाद किसानों ने धरने को खत्म किया.
ये भी पढ़ेंःराज्य कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में चार फीसद की वृद्धि