संभल: जनपद में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा है कि किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार को एक मांग पत्र भिजवाया है, जिसमे कहा कि किसान आयोग का गठन कर उसे ही फसलों का दाम तय करने का अधिकार दे दिया जाए. आज जहां किसान गुलाम है तो वही एमपी एमएलए और उद्योगपति आजाद होकर घूम रहे हैं. किसान की कमाई की कीमत सरकार लगाती है. लेकिन एमपी एमएलए और उद्योगपति अपनी कीमत खुद तय करते हैं.
दरअसल, सोमवार को संभल जिले के कैला देवी में किसानों की सभा को संबोधित करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जमकर बोले. उन्होंने कहा कि आज किसान पूरी तरह से गुलाम है. उसे अपनी कमाई की कीमत तय करने का अधिकार नहीं है. इसलिए आज किसान गुलाम है. राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि राकेश टिकैत ने आंदोलन के नाम पर किसानों को लूटा है. भानु यहीं नहीं रुके उन्होंने राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकैत अपराधी किस्म के हैं. उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आई. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की देश में जितने भी किसानों के नेता है. सभी की सीबीआई जांच कराई जाए. इन नेताओं में वह खुद भी शामिल हैं और उनकी भी संपत्ति की जांच कराई जाए, जिसकी संपत्ति अवैध हो उसे सरकारी खजाने में जब्त किया जाए और अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले किसान नेताओं को जेल में डाला जाए.