संभल:जिले मेंगंगा घाटों से जल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए भंडारा लगाने जा रहे हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को रोकने पर हंगामा खड़ा हो गया. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने संभल पुलिस और प्रशासन के साथ मंदिर प्रबंधन समिति पर टेंट उखाड़ने और भंडारा नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए धरना दे दिया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सदर कोतवाली प्रभारी के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने धरना दे रहे हिंदू संगठनों के लोगों को किसी तरह से समझाया किया और आपसी सहमति बनवाई.
पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के सूर्य कुंड तीर्थ का है. यहां गुरुवार की देर रात मंदिर के मुख्य गेट पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और अन्य कई हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी शिव तेरस के अवसर पर कावड़ियों के लिए भंडारा लगाने की तैयारियों में पहुंचे थे. भंडारा शुक्रवार की सुबह से कराया जाना था. हिंदू संगठनों के मंदिर के गेट पर भंडारा लगाने को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति से विवाद हो गया. आरोप है कि मंदिर प्रबंधन समिति ने मुख्य गेट पर भंडारे का आयोजन कराने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भड़क गए. उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराना शुरू कर दिया.