उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fight In Marriage : तंदूरी रोटी के लिए भिड़े बराती और घराती, शादी टूटी और हवालात पहुंचा दूल्हा - clash over tandoori roti in marriage

संभल जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी में तंदूरी रोटी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. इतना ही नहीं मारपीट के बाद मामले थाने तक पहुंचा गया और शादी टूट गई.

etv bharat
शादी में तंदूरी रोटी

By

Published : Feb 8, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 8:46 PM IST

तंदूरी रोटी के लिए हुई मारपीट

संभलः जिले से एक हैरान कर देने वाला अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां तंदूरी रोटी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि पल भर में शादी टूट गई. वहीं, सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दूल्हा सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया.

हयातनगर थाना क्षेत्र के हयातनगर निवासी राकेश ने अपने पुत्र तनु चंद्रा का विवाह मुरादाबाद जिले के दलपतपुर थाना क्षेत्र की युवती के साथ तय की थी. शादी का कार्यक्रम 7 फरवरी को हयातनगर के ही एक बैंकट हॉल में रखा गया. दूल्हे पक्ष की ओर से शादी का पूरा कार्यक्रम कराया गया, जहां दुल्हन पक्ष के लोग पहुंचे थे. शादी के कार्यक्रम में चारों ओर खुशियां ही खुशियां मनाई जा रही थी. दुल्हन पक्ष और दूल्हे पक्ष के लोग शादी के कार्यक्रम को लेकर खुश नजर आ रहे थे.

दूल्हे पक्ष के लोगों ने बकायदा नाश्ते और खाने-पीने का इंतजाम किया. लग्न एवं शादी का कार्यक्रम एक ही दिन होने के चलते दूल्हा और दुल्हन पक्ष तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगा हआ था. इसी बीच एक ऐसी घटना घट गई और शादी की खुशियां पल भर में छूमंतर हो गई. महज जरा सी बात को लेकर दूल्हे और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया.

आरोप है कि तंदूरी रोटी देर से सेकें जाने को लेकर दुल्हन के चाचा की पहले तो तंदूर वाले से कहासुनी हुई और फिर उसके बाद दूल्हे के भाई से तू-तू, मैं-मैं हो गई. आरोप है कि इस बात पर गुस्साए दूल्हे के भाई ने दुल्हन के चाचा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद लड़की के भाई ने आव देखा न ताव दूल्हे के भाई को थप्पड़ मार दिया. देखते ही देखते शादी में महाभारत शुरू हो गई और बराती और घराती पक्ष आपस में भिड़ गए.

पूरी रात यह ड्रामा चलता रहा. वहीं, सूचना पाकर हयातनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले को शांत कराया और दूल्हे सहित तीन लोगों को थाने ले आई. बुधवार पूरे दिन भर दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोग थाने में पड़े रहे. इस दौरान कई बार पंचायतों का दौर शुरू हुआ, लेकिन बात नहीं बनी और शादी टूट गई.

पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सरगम ने बताया कि तंदूरी रोटी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद दूल्हा तनु चंद्रा, उसके भाई सौरभ एवं दुल्हन के भाई को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है. वहीं, उनका चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया है. सीओ ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और अब शादी पूरी तरह से टूट गई है. दूल्हा तनु चंद्रा ने बताया कि 7 फरवरी को उसकी शादी थी, लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने तंदूरी रोटी को लेकर विवाद पैदा कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए. इसके बाद उसकी शादी टूट गई. वहीं, पंचायत के बाद अब उसका फैसला हो गया है.

पढ़ेंः केस दर्ज होते ही शादी रचाने दौड़ा-दौड़ा आया दूल्हा, दुल्हन संग लिए सात फेरे

Last Updated : Feb 8, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details