उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में अवैध भट्टों पर चला बाबा का बुलडोजर - बाबा का बुलडोजर

संभल में अवैध भट्टों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. बुलडोजर से अवैध भट्ठों को ढहाया गया.

etv bharat
संभल में चला बाबा का बुलडोजर, अवैध भट्टों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

By

Published : Nov 23, 2022, 8:04 PM IST

संभल: जिले में एक बार फिर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है इस बार काफी दिन बाद बुलडोजर की धमक सुनाई दी है अवैध भट्टों पर बाबा का बुलडोजर चला है जहां अवैध रूप से बनाई गई ईंटों को बुलडोजर ने तहस-नहस किया है.

मामला संभल सदर तहसील इलाके का है, जहां बुधवार को बगैर रायल्टी और बिना पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की एनओसी के भट्ठे संचालित होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी.

इसके बाद डीएम मनीष बंसल के निर्देश पर प्रशासन की टीम अवैध भट्टों पर पहुंची. यहां एसडीएम विनय मिश्रा के नेतृत्व में बुलडोजर की कार्रवाई की गई. इस दौरान बुलडोजर ने अवैध भट्ठे को ढहा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है. एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि रायल्टी जमा किए बिना और बगैर पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की अनुमति के संचालित हो रहे भट्टों पर कार्यवाही की गई है. आगे भी अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः मैनपुरी में अखिलेश यादव बोले, पिछले चुनाव में बेईमानी न हुई होती तो नतीजे कुछ और होते...देखिए VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details