संभलः जिले में एंटी करप्शन टीम ने संग्रह अमीन को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. स्टे की कॉपी रिसीव करने के नाम पर संग्रह अमीन ने रिश्वत ली थी. एंटी करप्शन टीम ने आरोपी संग्रह अमीन को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर असमोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
असमोली थाना क्षेत्र में संग्रह अमीन पर स्टे की कॉपी रिसीव करने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है. शिकायतकर्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है. वहीं, एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के मनोटा गांव निवासी आसिफ अली की रिकवरी थी, जिसकी एक तिहाई राशि उन्होंने जमा कर दी थी. इस पर कमिश्नर के यहां से उनका स्टे हो गया. इसके बाद आरोपी संग्रह अमीन सतवीर ने आसिफ अली से स्टे रिसीव करने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद शिकायतकर्ता आसिफ अली एंटी करप्शन टीम के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई थी.