सम्भल: थाना नखासा में तैनात दारोगा चरण सिंह को एन्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दारोगा 25 हजार की रिश्वत लेकर दहेज मामले से आरोपियों के नाम हटा रहा था. टीम दारोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ही है.
रिश्वत लेते हुए दारोगा गिरफ्तार. भ्रष्टाचार निरोधक टीम के मुरादाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रज्जाक ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थाना नखासा इलाके के गांव सैदपुर जसकोली निवासी कल्लू पुत्र हीरा लाल ने एन्टी करप्शन की मुरादाबाद शाखा में प्रार्थना-पत्र दिया था.
कल्लू ने पत्र में बताया था कि कुछ समय पहले उसकी पुत्र वधू हेमलता ने दहेज मांगने, मारपीट के आरोप में अपने ससुर कल्लू, सास, पति देवर सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी जांच दारोगा चरण सिंह कर रहा था.
दारोगा और वादी के बीच आरोपियों के नाम निकालने का सौदा 75 हजार में तय हुआ था. जिसमें कल्लू ने दारोगा को 25 हजार रुपये पहले ही दे दिए थे. मंगलवार को फिर 25 हजार रुपये देना तय हुआ था. मंगलवार को कल्लू से 25 हजार की रिश्वत लेते हुए दारोगा चरण सिंह को एन्टी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल टीम मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है.