उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को खत लिख दुनिया छोड़ गई संभल की आंचल, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें - पीएम को खत लिखकर कर ली आत्महत्या

यूपी के संभल में दसवीं की छात्रा आंचल की आत्महत्या के बाद एक सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में आंचल ने प्रधानमंत्री से कई सामाजिक समस्याओं को दूर करने की मांग की है. आंचल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि यह दुनिया मुझे पसंद नहीं है.

पीएम को खत लिखकर आंचल ने कर ली आत्महत्या.
पीएम को खत लिखकर आंचल ने कर ली आत्महत्या.

By

Published : Aug 18, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 3:36 PM IST

संभल: जनपद में एक युवती की आत्महत्या के बाद मिला सुसाइट नोट चर्चा में है. 19 पेज के इस सुसाइड नोट में मृतका आंचल ने देश की कई समस्याओं का जिक्र करते हुए पीएम से समाधान की गुहार लगाई है. आंचल के सुसाइड नोट में दो बच्चों का कानून, दीपावली पर आतिशबाजी पर रोक, होली पर कैमिकल युक्त रंगों पर प्रतिबंध, डॉक्टरों का महंगी दवाइयां बेचना, बुजुर्गों को घर से निकालना, सड़कों पर थूकना, मांसाहार करना शामिल है. मृतका ने प्रधानमंत्री से इन समस्याओं को दूर करने की मांग की है. इसके साथ ही आत्महत्या के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है.

पीएम को खत लिखकर आंचल ने कर ली आत्महत्या.

जानें क्या है पूरा मामला
मामला जनपद के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र स्थित बबराला कस्बे का है. यहां 14 अगस्त को हाईस्कूल की छात्रा आंचल ने आत्महत्या कर ली थी. आंचल की मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था. खुदकुशी के दो दिन बाद परिजनों को आंचल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला. इस सुसाइड नोट में आंचल ने देश की कई समस्याओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से समाधान की गुहार लगाई है.

सुसाइड नोट.

इन समस्याओं का किया जिक्र
सुसाइड नोट की शुरुआत में आंचल ने अपना परिचय देते हुए लिखा है कि मुझे यह दुनिया पसंद नहीं है. आंचल के सुसाइड नोट के मुताबिक, यहां लोग बुजुर्ग माता-पिता को घरों से निकाल देते हैं, अपने फायदे के लिए पेड़ों को काटते हैं. आंचल ने मांसाहार करने और राष्ट्रगान का सम्मान न करने वाले लोगों का जिक्र भी अपने सुसाइड नोट में किया है.

पीएम को खत लिखकर आंचल ने कर ली आत्महत्या.

यह भी पढ़ें-संदिग्ध बुलेट सवारों तक पहुंची बुलंदशहर पुलिस, जल्द करेगी खुलासा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए आंचल ने सुसाइड नोट में लिखा है, "आप जैसा प्रधानमंत्री अंधेरे में उजाले की तरह हैं, जो वर्षों से लंबित कामों को पूरा कर रहे हैं. मैं आपसे मिलना चाहती थी, लेकिन समय की कमी के चलते यह सम्भव नहीं है". पीएम को संबोधित सुसाइड नोट में आंचल ने प्रदूषण रोकने के इंतजाम करने, नदियों को स्वच्छ बनाने, जनसंख्या कम करने के लिए दो बच्चों का कानून बनाए जाने की मांग भी की है. चाइनीज सामानों से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए देश में खिलौने तैयार करने का जिक्र भी सुसाइड नोट में किया गया है.

सुसाइड नोट में मां से मांगी माफी
सुसाइड नोट के आखिर में आंचल ने अपनी मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि उसका दिमाग उसे जीने नहीं दे रहा है और यह शरीर सिर्फ कपड़ा है, जो कमजोर साबित हुआ. आंचल के सुसाइड नोट मिलने की जानकारी पुलिस को भी है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details