संभलः सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. हयातनगर थाने के सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद एसपी के आदेश पर पूरे थाने को 48 घंटे के लिए शील किया गया है. जिले में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं.
हयातनगर थाने के सभी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित - हयातनगर थाना
संभल जिले में हयातनगर थाने के सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ऐसी स्थिति में एसपी ने 48 घंटे के लिए थाने को शील करा दिया है.
थाना हयात नगर
सक्रिय मरीजों की संक्या 630
जिले में रविवार को 91 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3971 हो गई. अब जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 630 है. अभी तक जिले में कोरोना की वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल हयातनगर थाने को एसपी के आदेश पर 48 घंटे के लिए बंद किया गया है.
यह भी पढ़ेंः-MP शफीकउर्रहमान ने डीएम को लिखा पत्र, कोविड अस्पताल बनाने की मांग की