सम्भलः जनपद के चंदौसी रेलवे के पावर हाउस की केबल पर आकाशीय बिजली गिरने से पावर सिस्टम में खराबी आ गई. केबिल शार्ट होने से सभी सिग्नल लाल हो गए. इसकी वजह से 3 एक्सप्रेस और 6 मालगाड़ी घंटों स्टेशन पर ही खड़ी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा.
संभलः रेलवे पावर हाउस पर गिरी आकाशीय बिजली, घंटों खड़ी रही ट्रेनें
उत्तर प्रदेश के सम्भल में रेलवे के पावर हाउस पर आकाशीय बिजली गिर गई. इससे स्टेशन और यार्ड के सभी सिग्नल लाल हो गए. इस दौरान ट्रेनों के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रेलवे पावर हाउस पर गिरी आकाशीय बिजली गिरी.
रेलवे यार्ड में करंट
- बारिश व ठंड के बीच अचानक रेलवे ट्रैक केबिल पर आकाशीय बिजली गिर गई. इसके रेलवे यार्ड में करंट फैल गया.
- केबिल जलने से चंदौसी स्टेशन पर व यार्ड के सभी सिग्नल लाल हो गए.
- इसके कारण मुरादाबाद- अलीगढ़, बरेली-दिल्ली, सद्भावना एक्सप्रेस सहित 6 मालगाड़ियों को भी सिग्नल नहीं मिला.
- इस दौरान ट्रेनों के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- हाथरस: इंजन खराब होने पर 3 घंटे खड़ी रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, यात्री हुए परेशान