उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने वाले 5 बीएलओ पर गिरी गाज

संभल में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लापरवाही बरतने के मामले में 5 बीएलओ के खिलाफ वेतन रोकने के साथ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

संभल
संभल

By

Published : Sep 29, 2022, 10:48 PM IST

संभल:संभल में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लापरवाही बरतने के मामले में 5 बीएलओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ द्वारा अपनी जिम्मेदारी पर 5 बीएलओ का वेतन रोकने के साथ निलंबन की कार्रवाई की गई है.

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं से आधार नंबर एकत्र किए जाने को लेकर 1 अगस्त से निर्वाचन कार्य चल रहा है. जो आगामी 31 दिसंबर तक पूर्ण किया जाना है. इसके लिए तमाम बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है. लेकिन कुछ बीएलओ ऐसे हैं जो कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं. 1 अगस्त से 29 अगस्त तक लगभग 2 माह की अवधि पूरी होने के बाद भी 5 बीएलओ द्वारा कोई भी फार्म 6 बी ईआरटी नेट पर डिजिटाइज नहीं किया गया है.

ऐसे में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जहां इन सभी बीएलओ का सितंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं तो वही पांचों बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि निर्वाचन कार्य जैसे महत्व कार्य में लापरवाही बरतने वाले 5 बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें:सम्भल और महराजगंज में मेडिकल कॉलेज स्थापना को लेकर हुआ एमओयू

यह भी पढ़ें:सम्भल: पशु तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details