संभल:संभल में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लापरवाही बरतने के मामले में 5 बीएलओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ द्वारा अपनी जिम्मेदारी पर 5 बीएलओ का वेतन रोकने के साथ निलंबन की कार्रवाई की गई है.
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं से आधार नंबर एकत्र किए जाने को लेकर 1 अगस्त से निर्वाचन कार्य चल रहा है. जो आगामी 31 दिसंबर तक पूर्ण किया जाना है. इसके लिए तमाम बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है. लेकिन कुछ बीएलओ ऐसे हैं जो कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं. 1 अगस्त से 29 अगस्त तक लगभग 2 माह की अवधि पूरी होने के बाद भी 5 बीएलओ द्वारा कोई भी फार्म 6 बी ईआरटी नेट पर डिजिटाइज नहीं किया गया है.