संभल: जिले में लापरवाही बरतने के मामले में प्रशासन आशाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. जिले की 169 आशाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें अंतिम नोटिस दिया जा रहा है. अगर फिर भी लापरवाही सामने आती है. तो सभी की सेवा समाप्ति की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
संभल जिला प्रशासन की ओर से आशाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है. दरअसल, जिले की 169 आशाओं को लापरवाही बरतने और विभागीय कार्य में निष्क्रियता दिखाने के मामले में चिन्हित किया गया है. जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि पिछले कुछ समय से विभागीय समीक्षा की जा रही है. जिसमें संभल जिले की 169 आशाओं को चिन्हित किया गया है. इनके द्वारा आयुष्मान भारत योजना में न सिर्फ निष्क्रियता दिखाई जा रही है.बल्कि गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल न ले जाकर निजी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.