संभल :जिले के स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ की जुबान फिसल गई. उन्होंने धरना दे रहे किसानों के बीच जाकर उन्हें समझाने के दौरान सुविधा शुल्क पर बड़ी बात कह दी. कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है, जहां सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता हो. एसीएमओ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इससे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
बता दें कि संभल के जुनावई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 6 जनवरी को किसानों ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा कर्मियों पर इलाज के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाते हुए धरना दिया था. काफी तादाद में किसानों ने धरना देकर आरोपी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसानों के धरने की खबर के बाद एसीएमओ डॉ. कुलदीप आदिम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों से बात करनी शुरू कर दी. इस दौरान एसीएमओ ने कहा कि ऐसा कोई विभाग नहीं है, जिसमें सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता हो.