संभल: कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लोकसभा चुनाव से पहले अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस में कुछ नेताओं को उनके तिलक वेषभूषा से नफरत है. कुछ वामपंथी कांग्रेस में घुस गए हैं, जो पार्टी को वामपंथ की तरफ ले जाकर खत्म करना चाहते हैं. जो हिंदुओं, गीता प्रेस, भारत मां को गाली दे और जो भारत के टुकड़े करने की बात करें वह कांग्रेस में बड़ा नेता हो जाता है.
गौरतलब हो कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस संबंध में एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि 'कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग घुस गए हैं. जो कांग्रेस को मूल रास्ते से भटकाना चाहते हैं, जिस कांग्रेस की सभा की शुरुआत रघुपति राघव राजाराम से होती थी, उस कांग्रेस में भारत के टुकड़े करने चाहने वालों का दबदबा हो गया है. कांग्रेस हिंदू विरोधी नहीं है, लेकिन कांग्रेस में कुछ नेता हैं जो ऐसे हैं.