संभल: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई हैं, जहां चिकित्सक पर गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर गर्भाशय निकालने का आरोप लगा है. परिजनों का आरोप है कि बिना उनकी सहमति के चिकित्सक ने ऐसा किया. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. वहीं, सीएमओ ने इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.
परिजनों ने लगाया यह आरोप. पूरा मामला संभल जिले के बहजोई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. सीएमओ परिसर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब लोगों ने अस्पताल के चिकित्सक पर गर्भवती महिला का परिजनों को जानकारी दिए बगैर गर्भाशय निकाल दिया.
दरअसल, बहजोई कोतवाली इलाके के मोहल्ला कुरेशियान के मोसिम ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है. कई माह से सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. रविवार को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद चिकित्सक ऑपरेशन करने की बात कहते हुए उसकी पत्नी को ऑपरेशन थिएटर में ले गए. आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान परिजनों को चिकित्सक ने बिना बताए गर्भवती महिला का गर्भाशय निकाल दिया. इसके बाद डॉक्टर फरार हो गया. परिजनों ने जब इस मामले में पूछताछ की तो कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही की वजह से उसकी पत्नी का गर्भाशय निकाला गया है. परिजनों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले पर संभल जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा ने बताया कि मामला गंभीर है. अगर चिकित्सक ने बिना बताए महिला का गर्भाशय निकाला है तो संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो सबसे पहले परिजनों को लिखित में अवगत कराया जाता है. बकायदा परिजनों के लिखित कागज पर हस्ताक्षर कराए जाते हैं. फिर भी पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट तलब की जाएगी. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मुरादाबाद में सवारियों से भरे वाहन को डीसीएम ने मारी टक्कर, आठ की मौत, 15 घायल