संभलः जिले के स्टेट हाईवे पर रविवार को भीषण हादसा हो गया. जगन्नाथपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डग्गामार स्लीपर बस पलट गई. बस में सवार 7 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बस चंडीगढ़ से बदायूं जा रही थी. इसमें 100 से अधिक यात्री सवार थे.
घायल यात्री इश्तियाक ने बताया कि डबल डेकर बस रविवार सुबह चंडीगढ़ से बदायूं के उझानी जा रही थी. इसी दौरान गुन्नौर थाना क्षेत्र के बदायूं मेरठ स्टेट हाईवे पर बस अचानक पलट गई. इससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मचने लगी. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद लोगों को बस से रेस्क्यू किया गया और एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां दो की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.