उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में आवारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटी डबल डेकर बस, 7 घायल और दो की हालत गंभीर - chandigarh double decker bus overturned in sambhal

संभल स्टेट हाईवे पर आवारा पशु को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलट गई. बस चंड़ीगढ़ से बंदायू जा रही थी. इसमें 100 से अधिक यात्री सवार थे.

Accident on Sambhal State Highway
Accident on Sambhal State Highway

By

Published : Apr 2, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 12:28 PM IST

हादसे की जानकारी देते गुन्नौर सीओ आलोक कुमार सिद्धू

संभलः जिले के स्टेट हाईवे पर रविवार को भीषण हादसा हो गया. जगन्नाथपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डग्गामार स्लीपर बस पलट गई. बस में सवार 7 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. बस चंडीगढ़ से बदायूं जा रही थी. इसमें 100 से अधिक यात्री सवार थे.

घायल यात्री इश्तियाक ने बताया कि डबल डेकर बस रविवार सुबह चंडीगढ़ से बदायूं के उझानी जा रही थी. इसी दौरान गुन्नौर थाना क्षेत्र के बदायूं मेरठ स्टेट हाईवे पर बस अचानक पलट गई. इससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मचने लगी. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद लोगों को बस से रेस्क्यू किया गया और एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां दो की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

गुन्नौर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि बस छुट्टा पशुओं को बचाने के प्रयास में हाईवे पर पलट गई, जिससे बस में सवार 7 यात्री घायल हुए हैं. 2 को हायर सेंटर रेफर किया गया. फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है. बता दें कि जिले में छुट्टा पशु आम जनमानस के लिए बड़ी परेशानी बने हुए हैं. खासतौर पर गुन्नौर इलाके में हाईवे पर छुट्टा पशु बड़ी तादात में दिखते हैं. इसके चलते आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है.

ये भी पढ़ेंःश्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत

Last Updated : Apr 2, 2023, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details