संभलः जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत नाजुक है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संभल में एक्सीडेंटः अनियंत्रित होकर पलटा पानी का टैंकर, 2 लोगों की मौत
संभल में हसनपुर मार्ग स्थित हरियाली बाजार के पास देर रात्रि पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत नाजुक है.
जानकारी के अनुसार, नखासा थाना क्षेत्र के हसनपुर मार्ग स्थित हरियाली बाजार के पास देर रात्रि पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत नाजुक है. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. नखासा थाना प्रभारी जय कुमार ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है. दोनों मृतक लखनऊ के बताए जा रहे हैं. जो संभल में मजदूरी करने आए थे.
ये भी पढ़ेंःगोरखपुर में गैंगस्टर जवाहिर की 126.40 करोड़ की सम्पत्ति जब्त