उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में दुल्हन के भाई समेत 2 की मौत

संभल में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 युवकों को टक्कर मारी दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई कर रही है.

accident in sambhal
accident in sambhal

By

Published : May 6, 2023, 9:32 AM IST

संभलः जिले में एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जुनावई थाना इलाके में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. इसमें दुल्हन के भाई समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की खबर मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

जुनावई थाना प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि जुनावई थाना इलाके के गांव रिवाडा के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो दोस्त सालिम और अंकित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल इमरान को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. हादसे को अंजाम देकर आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

हादसे में घायल इमरान की मां खुशनुमा ने बताया कि सालिम की बहन की शनिवार को शादी थी. धनारी थाना इलाके के गांव दिनोरा से बारात आनी थी. शुक्रवार देर रात सालिम अपने दोस्त अंकित तथा इमरान के साथ जुनावई से कुछ सामान लेने के लिए जा रहा था. कुछ दूर चलने के बाद ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ेंःओवरस्पीड और नींद आने से हो रहीं मौतें, यमुना एक्सप्रेसवे पर बढ़ी हादसों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details