संभलः जिले में पार्टी के मेंबरशिप अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मायावती के ब्राह्मण कार्ड और सीएम योगी के लाये जा रहे जनसंख्या कानून पर भी बयानबाजी करते हुए तंज कसा है.
संजय सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी मेंबरशिप अभियान चला रही है. पूरे प्रदेश में 1 महीने में एक करोड़ सदस्य आम आदमी पार्टी बना रही है. 8 अगस्त तक हमारा ये पार्टी का मेंबरशिप अभियान चलेगा.
संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार मुकदमों की सरकार है. उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में बीजेपी की विदाई करने को तैयार है. इस सरकार में दलितों का स्वाभिमान और सम्मान सुरक्षित नहीं है. पिछड़ों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. अल्पसंख्यकों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. ये सरकार सिर्फ मुकदमों की सरकार बन गई है. इस सरकार ने 14 मुकदमे मेरे ऊपर किए हैं. हमारा गुनाह क्या है हम उत्तर प्रदेश में बिजली की बात करते हैं, स्वास्थ्य की बात करते हैं, शिक्षा की बात करते हैं, रोजगार की बात करते हैं और ये लोग गुंडागर्दी की बात करते हैं.