उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना जांच के झोलाछाप डॉक्टर ने 7 माह की बच्ची को चढ़ाया ब्लड, मौत - Girl child dies due to negligence of fake doctor

यूपी के संभल जिले में झोलाछाप डॉक्टर ने 7 माह की मासूम बच्ची को बिना जांच किए ब्लड चढ़ाने दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संभल.
संभल.

By

Published : May 12, 2021, 10:15 PM IST

संभलः जिले के बहजोई कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को झोलाछाप डॉक्टर ने बिना जांच किये ही 7 माह की मासूम बच्ची को ब्लड चढ़ा दिया. जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

हालपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी सात माह की बच्ची की तबीयत खराब होने पर बहजोई के कस्बा में संचालित अलीगढ़ चाइल्ड केयर क्लीनिक पर लेकर पहुंचा. क्लीनिक पर मौजूद झोलाछाप डॉक्टर ने बताया कि उसकी बच्ची को ब्लड चढ़ेगा. इसके बाद झोलाछाप ने बच्ची का ब्लड ग्रुप जाने बिना ही उसे ब्लड चढ़ा दिया. ब्लड चढ़ते ही सात माह की मासूम की मौत हो गयी. इसके बाद झोलाछाप इरफान, सहाबुद्दीन ने बच्ची के शव के साथ उसके पिता को धक्के देकर बाहर निकल दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details