उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - संभल टॉप 10

संभल के टॉप 10 बदमाशों में नंबर वन और 50 हजार के इनामी बदमाश दिनेश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश दिनेश पुलिस की गोली से घायल हो गया.

मुठभेड़.
मुठभेड़.

By

Published : Sep 10, 2021, 9:03 AM IST

संभल:जनपद के टॉप 10 बदमाशों में नंबर वन और 50 हजार के इनामी बदमाश दिनेश को थाना रजपुरा क्षेत्र अंतर्गत जंगल से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस को उसके पास से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. मुठभेड़ में बदमाश दिनेश को गोली लग गई. वहीं, पुलिस के एक आरक्षी को भी गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है. रजपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम दीपापुर के जंगल से पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी बदमाश दिनेश को पुलिस ने तमंचा और 315 बोर चार जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.


बताया जा रहा बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. जिसमें पुलिस पार्टी के आरक्षी नितिन देशवाल घायल हो गए. जहां आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश दिनेश भी घायल हो गया. फिलहाल बदमाश दिनेश और आरक्षी नितिन देशवाल को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, रजपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.



बदमाश दिनेश निवासी ग्राम नूरपुर थाना गुन्नौर पर बहुत सारे अपराधिक मामले दर्ज हैं. दिनेश बहुत सारे मुकदमों में अपराधिक मामलों में 2 साल से वांछित चल रहा था. अभियुक्त दिनेश पर जनपद संभल व बुलंदशहर के अलग-अलग थानों में लगभग 25 अभियोग पंजीकृत है.

एसपी संभल ने बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र में हरि बाबा धाम के पास बदमाश होने की सूचना मिलने पर एसओजी व पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बदमाशों की तरफ से फायरिंग हुई. जिसमें आत्मरक्षा के लिए पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी और फायरिंग में एक बदमाश की भी गोली लगी है. वहीं, हमारे एक आरक्षी को भी गोली लगी है. बदमाश दिनेश पर 50 हजार का इनाम घोषित है और वह संभल का टॉप टेन बदमाशों में एक है. वह पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था. लूट के मामले में पुलिस 1 महीने से इसकी तलाश में जुटी थी.

इसे भी पढ़ेें-पुलिस की दबिश के दौरान गोली लगने से युवक की मौत, पोस्टमार्टम की कराई जाएगी वीडियोग्राफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details